25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही समाज में विकास संभव : अमर

08 बोक 27- अभिनंदन समारोह में चंदनकियारी विधायक का सम्मान08 बोक 28- समारोह में मौजूद समिति के सदस्य- अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति का अभिनंदन समारोह चास. समाज को विकास पथ पर लाने के लिए शिक्षा का प्रचार प्रसार जरूरी है. इसके लिए समाज में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. जागरूकता के बिना […]

08 बोक 27- अभिनंदन समारोह में चंदनकियारी विधायक का सम्मान08 बोक 28- समारोह में मौजूद समिति के सदस्य- अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति का अभिनंदन समारोह चास. समाज को विकास पथ पर लाने के लिए शिक्षा का प्रचार प्रसार जरूरी है. इसके लिए समाज में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. जागरूकता के बिना समाज में शैक्षणिक माहौल स्थापित नहीं किया जा सकता है. इस काम में सभी को तन मन से लगना होगा. यह कहना हैं चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी का. वह रविवार को अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति बोकारो की ओर से मामरकुदर चास में अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा : समिति की ओर से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर भगाने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. साथ ही सभी को नशा मुक्ति अभियान भी चलाने की जरूरत है. चंदनकियारी क्षेत्र में बिजली व पेयजल की समस्याओं को दूर किया जायेगा. साथ ही गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वालों को इंदिरा आवास का लाभ दिलाया जायेगा. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शक्ति पद बाउरी ने किया. मौके पर मुखिया महादेव बाउरी मनोज बाउरी, गौउर चांद बाउरी, बामा पद बाउरी, पदमा देवी, हेमलाल बाउरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें