18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद स्टेशन बनेगा चाइल्ड फ्रेंडली

धनबाद: झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्र ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म को चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जायेगा. इस सुविधा के मामले में यह सूबे का पहला स्टेशन होगा. इसके लिए 20 जनवरी को डीआरएम और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें […]

धनबाद: झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्र ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म को चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जायेगा.

इस सुविधा के मामले में यह सूबे का पहला स्टेशन होगा. इसके लिए 20 जनवरी को डीआरएम और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें इसकी विस्तृत रूप-रेखा तैयार की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस केंद्र में बिछड़े हुए बच्चों के लिए काउंसेलिंग, रेस्क्यू से लेकर उनके ट्रांजिक्ट तक की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर मनोविज्ञान के शिक्षक, छात्र और छात्रएं बच्चों के साथ काउंसेलिंग करेंगे.

प्रशासन के साथ बैठक में कई निर्देश : इससे पहले आयोग के सदस्य मिश्र ने डीसी प्रशांत कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की. उन्होंने कहा कि बाल सुधार गृह में जो बच्चे छोटे-छोटे मामले में सजा काट रहे हैं, उनमें सुधार कैसे हो सकता है, उस पर विचार करें. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से पूरे जिले में चल रहे मध्याह्न भोजन की जांच करके 30 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने डीएसइ को यह भी निर्देश दिया कि पब्लिक स्कूलों में बीपीएल बच्चों के 25 फीसदी नामांकन करने का आदेश का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी भी जांच कर रिपोर्ट दें. उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पुलिस, चाइल्ड लाइन के साथ बाल मजदूरों का सर्वे करें. अगर कहीं बाल श्रमिक मिलते हैं तो तुरंत उसे मुक्त कराएं और दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि जो बच्चे प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे उसमें लड़कियों को कस्तूरबा विद्यालय और लड़कों को आवासीय विद्यालय गोविंदपुर में रखने की व्यवस्था करें. बैठक में उप विकास आयुक्त चंद्र किशोर मंडल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें