18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइमा के निदेशक संजय ग्रोवर आइएसएम पहुंचे

धनबाद: झारखंड में मैनजमेंट क्रांति मजबूत करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसी सिलसिले में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसो.(आइमा) के निदेशक संजय ग्रोवर शुक्रवार को आइएसएम आये थे. उन्हेंने संस्थान के प्रबंध अध्ययन विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज) में छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किया. संजय ग्रोवर के अनुसार देश भर में आइमा […]

धनबाद: झारखंड में मैनजमेंट क्रांति मजबूत करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसी सिलसिले में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसो.(आइमा) के निदेशक संजय ग्रोवर शुक्रवार को आइएसएम आये थे. उन्हेंने संस्थान के प्रबंध अध्ययन विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज) में छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किया. संजय ग्रोवर के अनुसार देश भर में आइमा की साठ शाखाएं हैं. बीते पांच साल से संस्थान प्रबंध कौशल विकसित करने की दिशा में पहल कर रहा है. संस्थान युवा प्रबंधकों को नई चुनौतियों का सामना करने में सक्षम करने में लगा है. उनके लिए समय-समय पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जाता है. उन्हें विशेषज्ञ अपने-अपने क्षेत्र के अनुभव से अवगत कराते हैं.

इसी कड़ी में उन्हें जाने- माने शेफ संजीव कपूर, पत्रकार प्रभु चावला, दक्षिण की अभिनेत्री खुशबू, टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक जमशेद जे इरानी, एनआइआइटी के सीइओ विजय थडानी से रूबरू करवाया गया. छोटे शहरों के छात्र भी प्रबंधन की ओर प्रेरित : संजय कहते हैं – अब छोटे शहरों के छात्र भी प्रबंध शिक्षा की ओर प्रेरित हो रहे हैं. आइमा की ओर से इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गयी है. कैट, मैट और सी मैट के जरिए बड़ी संख्या में छात्र प्रबंधन के कॅरियर के रूप में अपना रहे हैं. आइमा की ओर से छात्रों को विदेशों में भी अनुभव हासिल करने के लिए भेजा जा रहा है. मसलन अभी कुछ छात्रों को शंघाई भेजा गया था, जहां उन्होंने चीनी कंपनियों की कार्यविधि जानी. मैनेजमेंट आंदोलन अब छोटे शहरों तक पहुंच रहा है.

लोकल मैनेजमेंट एसो. की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रबंधन आंदोलन में लोकल मैनेजमेंट एसो. की भूमिका महत्वपूर्ण है. रांची में आइमा का नोडल सेंटर काम कर रहा है. धनबाद में यह अभी प्रस्तावित है. उन्होंने झरिया कोलफील्ड मैनेजमेंट एसो. की सराहना की. इसके जरिए मैनेजमेंट का संदेश लोगों तक पहुंच रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें