21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंवाद कार्यक्रम में सीेएचसी बाघमारा की पोल खुली

बाघमारा . बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे शनिवार को प्रखंड प्रमुख रविता देवी की अध्यक्षता मंे प्रखंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम किया गया. संवाद के दौरान बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की पूरी पोल खुल गयी. संवाद के दौरान सामने आये मुद्दों को जान कर प्रमुख रविता देवी व विधायक ढुलू महतो दंग रह गये़जनसंवाद की शिकायतजनसंवाद […]

बाघमारा . बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे शनिवार को प्रखंड प्रमुख रविता देवी की अध्यक्षता मंे प्रखंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम किया गया. संवाद के दौरान बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की पूरी पोल खुल गयी. संवाद के दौरान सामने आये मुद्दों को जान कर प्रमुख रविता देवी व विधायक ढुलू महतो दंग रह गये़जनसंवाद की शिकायतजनसंवाद में तेतुलिया निवासी जनार्दन महतो ने आरोप लगाया कि प्रसव पूर्व जांच के लिए सीएचसी में लाभार्थी से पैसा लिया जाता है. झींझी पहाड़ी के सुदर्शन महतो ने कहा कि ममता वाहन समय पर नहीं पहुचता. मालकेरा पथराकुल्ही के परवीन आरा ने आरोप लगाया कि 11 महीने से आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण नहीं हो रहा है़ मुन्नी देवी तेतुलिया ने आरोप लगाया कि पीएमसीएच में लाभार्थी से 100 रुपये लिये जाते हैं.ढुलू ने की घोषणाजनसंवाद में पहुंचे बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 20 बैड के रेन बसेरा बनाने की घोषणा के साथ-साथ एक वर्ष तक विधायक निधि से रेबिज वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कही़ मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ जीसी वर्मा, बाघमारा बीडीओ गिरिजा नंद किस्कू, डीपीसी रेखा सिंह, उपप्रमुख विनोद साव, पंचायत समिति बैजनाथ यादव, डॉ मो जफरउल्ला, अरुण कुमार सिंह, विनय यादव, मनोवर आलम, आशीष मिश्रा, आनंदी यादव, रवींन्द्र पासवान, शांति देवी, संगीता बक्शी आदि थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें