25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला नगर में अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन

धनबाद. कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में नवनिर्मित ‘अन्नपूर्णा भवन’ का उद्घाटन बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी एवं निदेशक(कार्मिक) वीके पंडा ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से किया. अन्नपूर्णा भवन का निर्माण 1800 वर्ग फीट में किया गया है, जिसमें एक साथ 500 लोगों के खान-पान आदि की व्यवस्था की जा सकती है. भवन […]

धनबाद. कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में नवनिर्मित ‘अन्नपूर्णा भवन’ का उद्घाटन बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी एवं निदेशक(कार्मिक) वीके पंडा ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से किया. अन्नपूर्णा भवन का निर्माण 1800 वर्ग फीट में किया गया है, जिसमें एक साथ 500 लोगों के खान-पान आदि की व्यवस्था की जा सकती है. भवन पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा. मनोरंजन-खेलकूद के साधन भी होंगे : सीएमडी इस अवसर पर श्री लाहिड़ी ने कहा कि सामुदायिक भवन में प्राय: विभिन्न कार्यक्रम, वर्कशॉप, सेमिनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं एवं अन्नपूर्णा भवन की उपलब्धता से इसमें खान-पान के अलावा अतिरिक्त व्यवस्था भी हो सकती है. साथ ही इसमें मनोरंजन, खेलकूद के साधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि इस भवन का अधिक से अधिक उपयोग हो सके. मौके पर महाप्रबंधक(कार्मिक एवं औ0सं0)डीए यादव, महाप्रबंधक(सिविल) आरएम प्रसाद, उप महाप्रबंधक(प्रशासन) केके सिंह, उप महाप्रबंधक(जनसंपर्क) आरआर प्रसाद, मुख्य प्रबंधक(कार्मिक) संतोष सिन्हा, महाप्रबंधक(वित्त) एके गांगुली के अलावा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें