23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोबारी में 70 घंटे बाद शुरू हुआ काम

घनुडीह: दोबारी कोलियरी की बीजीआर आउटसोर्सिग परियोजना में 70 घंटे बाद गुरुवार से काम शुरू हुआ. हैवी ब्लास्टिंग के बाद मासस द्वारा प्रदर्शन व हंगामा किये जाने के बाद यहां काम ठप पड़ा था. गुरुवार को झरिया थाना में मासस नेता रुस्तम अंसारी, बिंदा पासवान, दोबारी पीओ जीडी महतो, कार्मिक प्रबंधक राणा एसके सिंह व […]

घनुडीह: दोबारी कोलियरी की बीजीआर आउटसोर्सिग परियोजना में 70 घंटे बाद गुरुवार से काम शुरू हुआ. हैवी ब्लास्टिंग के बाद मासस द्वारा प्रदर्शन व हंगामा किये जाने के बाद यहां काम ठप पड़ा था.

गुरुवार को झरिया थाना में मासस नेता रुस्तम अंसारी, बिंदा पासवान, दोबारी पीओ जीडी महतो, कार्मिक प्रबंधक राणा एसके सिंह व झरिया थानेदार रवींद्र कुमार राय के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. तय हुआ कि 10 फरवरी को झरिया थानेदार के साथ आउटसोर्सिग व बीसीसीएल प्रबंधन के साथ मासस नेताओं की फिर से वार्ता कर समस्या का समाधान किया जायेगा. झरिया थानेदार ने कहा कि दोबारी आउटसोर्सिग प्रक रण की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जायेगी. परियोजना चलने से बेरोजगारों को रोजगार व देश हित में कोयला उत्पादन होगा.

वहीं रुस्तम अंसारी व बिंदा पासवान ने कहा कि दोबारी परियोजना के समीप रह रहे गैर बीसीसीएल कर्मी को रोजगार के साथ सुरक्षित स्थान पर प्रबंधन पुनर्वास करे. साथ ही मासस कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा वापस हो. प्रबंधन की गलत मंशा नहीं चलने देंगे. मौके पर हरेंद्र निषाद, राजेश बिरूआ, सपन पासवान, गुरुसहाय चौहान, भगवान पासवान, मुन्ना साहनी, लाल मोहन चौहान, कामता, चंद्रमौली पासवान आदि मौजूद थे.

30 लाख का नुकसान : बीजीआर कंपनी प्रबंधक साई रेड्डी व संजय सिंह ने बताया कि 70 घंटा काम ठप होने से लगभग 50 हजार क्यूबिक मीटर ओबी उत्पादन प्रभावित रहा. इससे कंपनी को 30 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ. काम चलने से स्थानीय लोगों को रोजगार व सबका भला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें