Advertisement
हेमंत सोरेन को अपने पद का ख्याल रखना चाहिए : मुंडा
धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने झारखंड विधान सभा के विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को यहां कहा कि उन्हें अपने पद का ख्याल रखना चाहिए, मर्यादित ढंग से अपनी बात कहनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि श्री सोरेन ने मंगलवार को पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में […]
धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने झारखंड विधान सभा के विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को यहां कहा कि उन्हें अपने पद का ख्याल रखना चाहिए, मर्यादित ढंग से अपनी बात कहनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि श्री सोरेन ने मंगलवार को पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में कहा था कि बाहरी लोग नौकरी के लिए आयें तो उनका सर फोड़ कर भगा दें.
मुंडा ने सांसद पीएन सिंह के आवास पर बातचीत करते हुए कहा कि डेमोक्रेसी में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. लेकिन ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए जिससे वैमनस्यता फैले. उन्होंने कहा कि आजकल डॉक्टर भी किसी बीमारी का इलाज करता हैं तो दवा देने से पहले उस पर पूरा विचार करते हैं कि इस दवा से बीमारी तो ठीक हो जायेगी लेकिन कहीं इसका साइड इफेक्ट तो नहीं होगा. राजनीति में भी लोगों को सोच समझ कर कुछ बोलना चाहिए.
मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार : मंत्रिमंडल के विस्तार में देर होने के बारे में पूछे जाने पर मुंडा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. संविधान में कहीं ऐसा नहीं है कि एक साथ ही सभी मंत्रियों को शपथ दिलानी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभी परामर्श कर रहे हैं, जल्द ही विस्तार होने की संभावना है.
डीवीसी को देने के लिए पैसे नहीं : पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर में लोग कहते हैं कि झारखंड में बहुत पैसे हैं. लेकिन सच तो यह है कि उतने पैसे यहां नहीं हैं, वरना डीवीसी का बकाया नहीं दे दिया जाता. उन्होंने कहा कि बिजली संकट दूर करने की दिशा में रास्ता निकाला जा रहा है. जल्द ही इसका समाधान भी हो जायेगा. मौके पर सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, संजीव सिंह, शेखर अग्रवाल, सत्येंद्र मिश्र, मिल्टन पार्थसारथि आदि थे. इससे पहले श्री मुंडा के सर्किट हाउस में पहुंचने पर उक्त लोगों के अलावा सांसद प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो, नीलकंठ रवानी आदि ने स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement