गांजा लदा पिकअप वैन को सही सलामत ले जाने के लिए इंडिका में सवार अपराधी एस्कॉर्ट कर रहे थे. गांजा को बिहार के बक्सर जिला पहुंचाना था. थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने गुप्त सूचना के उक्त कार्रवाई की. उनके साथ सअनि शर्मानंद सिंह, अरुण कुमार शर्मा, अशोक कुमार तिवारी एवं भोला प्रसाद सिंह शामिल थे. सूचना पाकर डीएसपी रामचंद्र राम, इंस्पेक्टर पीआर शर्मा तुरंत थाना पहुंचे और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की. उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि लंबे समय से वे गांजा तस्करी करते रहे हैं.
गांजा तस्करी का मास्टर माइंड सलेमपुर पिपरा बिहटा निवासी मनोज सिंह है, जो धनबाद में रह कर तस्करी को अंजाम देता है. पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें पिकअप वैन चालक पंकज यादव, नया बाजार बक्सर, राहुल राय सुरही नरही बलिया निवासी हैं. दोनों पिकअप वैन में थे. अन्य गिरफ्तार लोगों में विकास सिंह व रामविलास सिंह पिपराकला, नरही बलिया एवं इंडिका चालक अक्षय लाल मेहरई, चितवाड़ाबाद बलिया निवासी शामिल हैं. मास्टर माइंड मनोज सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके धनबाद स्थित ठिकानों पर छापामारी की है. वह फरार मिला.