18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर पकड़ाया 100 किलो गांजा, पांच गिरफ्तार

गोविंदपुर: गोविंदपुर पुलिस ने बुधवार को जीटी रोड फकीरडीह के समीप विशेष चेकिंग अभियान चला कर पांच अंतरप्रांतीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पिकअप वैन नंबर एमएच48टी 1238 में लदा 100 किलो गांजा एवं एक इंडिका मारुति भी जब्त की. जब्त गांजा की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गयी है. गांजा लदा […]

गोविंदपुर: गोविंदपुर पुलिस ने बुधवार को जीटी रोड फकीरडीह के समीप विशेष चेकिंग अभियान चला कर पांच अंतरप्रांतीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पिकअप वैन नंबर एमएच48टी 1238 में लदा 100 किलो गांजा एवं एक इंडिका मारुति भी जब्त की. जब्त गांजा की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गयी है.

गांजा लदा पिकअप वैन को सही सलामत ले जाने के लिए इंडिका में सवार अपराधी एस्कॉर्ट कर रहे थे. गांजा को बिहार के बक्सर जिला पहुंचाना था. थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने गुप्त सूचना के उक्त कार्रवाई की. उनके साथ सअनि शर्मानंद सिंह, अरुण कुमार शर्मा, अशोक कुमार तिवारी एवं भोला प्रसाद सिंह शामिल थे. सूचना पाकर डीएसपी रामचंद्र राम, इंस्पेक्टर पीआर शर्मा तुरंत थाना पहुंचे और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की. उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि लंबे समय से वे गांजा तस्करी करते रहे हैं.

गांजा तस्करी का मास्टर माइंड सलेमपुर पिपरा बिहटा निवासी मनोज सिंह है, जो धनबाद में रह कर तस्करी को अंजाम देता है. पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें पिकअप वैन चालक पंकज यादव, नया बाजार बक्सर, राहुल राय सुरही नरही बलिया निवासी हैं. दोनों पिकअप वैन में थे. अन्य गिरफ्तार लोगों में विकास सिंह व रामविलास सिंह पिपराकला, नरही बलिया एवं इंडिका चालक अक्षय लाल मेहरई, चितवाड़ाबाद बलिया निवासी शामिल हैं. मास्टर माइंड मनोज सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके धनबाद स्थित ठिकानों पर छापामारी की है. वह फरार मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें