धनबाद: जिला स्तरीय दो दिवसीय बाल समागम की प्रतियोगिताएं शुक्रवार से होंगी, जिसमें दोनों दिन अलग-अलग इवेंट होंगे. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी हो चुकी है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सुबह नौ बजे रिपोर्ट करना है. कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह दस बजे होगा. मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा होंगे. छात्र एवं छात्रएं दोनों के ठहरने के लिए भी व्यवस्था की गयी है.
विवाह मंडप में छात्रएं रहेंगी एवं छात्र जिला साक्षरता वाहिनी में रहेंगे. दोनों दिनकुल 15 इवेंट होने हैं, जिसमें करीब 696 छात्र-छात्रएं भाग लेंगे. कार्यक्रम का समापन शनिवार को होगा एवं दोपहर 2-3 बजे पारितोषिक वितरण किया जायेगा. इससे पहले 22-23 जनवरी को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन सभी प्रखंडों में किया गया था.
कला भवन में होगी पेंटिंग : पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कला भवन में किया जायेगा. वहीं बाकी इवेंट गोल्फ ग्राउंड में होंगे. गोल्फ ग्राउंड में कुल नौ काउंटर बनाये गये हैं. प्रति प्रखंड एक काउंटर होंगे, जहां 100-100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. कार्यक्रम के लिए अगिAशमन, पुलिस दस्ता व पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को शाम छह बजे से न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
किस दिन कौन इवेंट
30 जनवरी : पहली-पांचवीं कक्षा का जलेबी दौड़, बोरा दौड़, 50, 100 व 200 मीटर दौड़ होगी. छठी-आठवीं कक्षा का ऊंची कूद, लंबी कूद, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं 100 व 200 मीटर दौड़.
31 जनवरी : पहली-पांचवीं कक्षा का 400 मीटर दौड़ होगा. छठी-आठवीं कक्षा का वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रंकन प्रतियोगिता एवं 400 व 800 मीटर दौड़.