धनबाद: प्राइवेट स्कूल सरकारी आदेशों को नहीं मानते. डीइओ व डीएसइ के समय समय पर स्कूलों को आदेश मिले, लेकिन उसका अनुपालन नहीं हुआ. अब डीसी का आदेश भी स्कूल नहीं मान रहे. सनद हो कि 29 अप्रैल को डीसी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में आरटीइ (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) पर बैठक हुई थी. इस बैठक में प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य या उनके प्रतिनिधि एवं डीइओ व डीएसइ शामिल हुए थे.
बैठक में स्कूलों से उनकी राय भी ली गयी थी और सभी को सुनने के बाद डीसी श्री कुमार ने कुछ आदेश स्कूलों को दिये थे और अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा था. अब तीन महीने बाद भी शिक्षा विभाग राह देख रहा है कि स्कूल आदेशों को मान ले.
नहीं मिले पैसे : प्राइवेट स्कूल प्रबंधनों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि उन्हें अबतक बीपीएल बच्चों की पढ़ाई के खर्च नहीं मिले हैं. यह तीसरा मौका है जब स्कूलों को एडमिशन का आदेश मिला हो. इससे पहले दो वर्ष स्कूलों में बीपीएल बच्चों के एडमिशन हुए, लेकिन खर्च नहीं मिले. स्कूल प्रबंधनों ने बैठक के अलावा अन्य कई मौकों पर विभाग से राशि मांग चुके हैं.