21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्नरहस्यमय ढंग से लापता है राजस्व कर्मचारी रामचंद्र

22 जनवरी को रांची के लिए निकले, अब तक नहीं लौटे चित्र परिचय: 40. राजस्व कर्मचारी रामचंद्र यादवप्रतिनिधि, गिरिडीह. राजस्व कर्मचारी रामचंद्र यादव पिछले चार दिनों से लापता हैं. गत 22 जनवरी को अपनी धर्मपत्नी से रांची जाने की बात कह कर निकले थे, लेकिन न ही वे रांची गये और न ही अब तक […]

22 जनवरी को रांची के लिए निकले, अब तक नहीं लौटे चित्र परिचय: 40. राजस्व कर्मचारी रामचंद्र यादवप्रतिनिधि, गिरिडीह. राजस्व कर्मचारी रामचंद्र यादव पिछले चार दिनों से लापता हैं. गत 22 जनवरी को अपनी धर्मपत्नी से रांची जाने की बात कह कर निकले थे, लेकिन न ही वे रांची गये और न ही अब तक वापस लौटे हैं. उनके नहीं लौटने से परिजन परेशान हैं. श्री यादव गिरिडीह अंचल में पदस्थापित थे. श्री यादव की धर्मपत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि उनके पति रांची जाने के लिये आइ टेन से 22 जनवरी को दिन में लगभग दो बजे घर से निकले. उनके पति ने बताया था कि वे रांची में काम करने के बाद दूसरे दिन यानी 23 जनवरी को वापस आयेंगे, लेकिन अब तक कोई अता-पता नहीं है. जब रविवार को चौथे दिन भी वे नहीं लौटे तो परिजन के साथ-साथ अंचल कार्यालय के लोग भी परेशान हो गये. इस बाबत अंचलाधिकारी लखीराम बास्के का कहना है कि वे मुझे धनबाद जाने की बात कह कर निकले हैं, लेकिन अब तक उनके संबंध में कोई सूचना नहीं मिल रही है. जिस वाहन से श्री यादव निकले थे, उसके संचालक का कहना है कि वे देवघर कह कर गाड़ी में बैठे लेकिन देवघर-दुमका मार्ग पर देवघर से बीस किमी आगे उतर गये और दुमका जाने के लिए एक 609 वाहन पर सवार हो गये. श्री यादव के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने के मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. इस संबंध में गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार ने बताया कि श्री यादव घर से रांची जाने की बात कह कर निकले थे, लेकिन वापस नहीं आये हैं. इस बात की सूचना उन्हें मिली है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. फिलहाल मामला अपहरण का नहीं लगता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें