25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरकजी अंजुमन कमेटी की बैठक

दुगदा. मरकजी अंजुमन कमेटी चंद्रपुरा प्रखंड की बैठक रविवार को रटारी मदरसा परिसर में मुखिया मो गुलाम रसूल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सदर मो फकरूदीन ने कई प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. आठ फरवरी को मरकजी अंजुमन का प्रखंड स्तरीय कन्वेंशन होगा. मौके पर मो मुईअद्दीन, मो इदरीश, मो नईम […]

दुगदा. मरकजी अंजुमन कमेटी चंद्रपुरा प्रखंड की बैठक रविवार को रटारी मदरसा परिसर में मुखिया मो गुलाम रसूल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सदर मो फकरूदीन ने कई प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. आठ फरवरी को मरकजी अंजुमन का प्रखंड स्तरीय कन्वेंशन होगा. मौके पर मो मुईअद्दीन, मो इदरीश, मो नईम अंसारी, मो मुख्तार अंसारी, अजीमुद्दीन, मो नाजिर, जैनूल अंसारी, मो जाकीर, मो मेराज, मो अनवर, मो शमीद, मो नौशाद, जुबैर, अनवर, शमीम, मो मंटू, मुन्ना, साकिर, नसीम खान, मो हैदर, मो सैयद आदि उपस्थित थे. संचालन मो इसलाम अंसारी ने किया. मंदिर को दिया लाउडस्पीकर सेट 25 बोक 37 – मंदिर में वाध्य यंत्र मशीन प्रदान करते चेयरमैन निरंजन महतो।दुगदा. नर्रा पैक्स चेयरमैन निरंजन प्रसाद महतो ने रविवार को जादुगड़ा मंदिर में दानस्वरूप लाउडस्पीकर सेट प्रदान किया. मौके पर सुदामा महतो, मेघलाल महतो, वकील चंद्र महतो, तुलू महतो, चौधरी महतो, गाजो महतो, रामचंद्र महतो, सुखलाल महतो, सीताराम महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें