धनबाद/ बरवाअड्डा: झारखंड टेट की परीक्षा हुई, इसके बाद परिणाम जारी हुए और अब अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र भी मिल चुका है, लेकिन नियुक्ति कब होगी, यह कोई नहीं जानता.
टेट निकाल चुके अभ्यर्थी परेशान हैं कि शिक्षक के लिए उनका चयन हो पायेगा या नहीं. इसी तरह के ढेरों सवाल आज अभ्यर्थियों के मन में उमड़-घुमड़ रहे हैं. जिला शिक्षा विभाग में अभ्यर्थी को यही कहा जाता है कि जब भी नियुक्ति होगी उन्हें अखबार से पता चल जायेगा.
नियुक्ति का पता नहीं
रोस्टर तैयार हो चुका है, लेकिन नियुक्ति कब होगी ये किसी को मालूम नहीं है. विभाग ने सूचना जारी की है कि शिक्षक नियुक्ति के लिए तैयार रोस्टर पंजी में अपनी आपत्ति 29 जुलाई तक दर्ज करायें. इधर, नियुक्ति के मामले पर पदाधिकारी विभागीय निर्देश नहीं मिलने की बात कह रहे हैं, उधर, समय बीतने के साथ ही अभ्यर्थियों की धड़कनें बढ़ती जा रही है.