Advertisement
दिल्ली के लिए ट्रेन बोर्ड के हाथ में
धनबाद: दिल्ली की ट्रेन मंडल व जोन स्तर पर नहीं मिलती, इसके लिए रेलवे बोर्ड की मंजूरी जरूरी है. मंडल से दिल्ली के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. अब बोर्ड की हरी झंडी का इंतजार करना पड़ेगा. ये बातें गुरुवार की रात धनबाद स्टेशन पहुंचे इसीआर के जीएम एके मित्तल ने कही. मित्तल जीएम बनने […]
धनबाद: दिल्ली की ट्रेन मंडल व जोन स्तर पर नहीं मिलती, इसके लिए रेलवे बोर्ड की मंजूरी जरूरी है. मंडल से दिल्ली के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. अब बोर्ड की हरी झंडी का इंतजार करना पड़ेगा. ये बातें गुरुवार की रात धनबाद स्टेशन पहुंचे इसीआर के जीएम एके मित्तल ने कही. मित्तल जीएम बनने के बाद पहली बार धनबाद मंडल का निरीक्षण करने निकले हैं. इस दौरान डीआरएम बीबी सिंह, एडीआरएम एचके रघु, सीनियर डीसीएम दयानंद, सीनियर डीएसओ संजय कुमार, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, सीनियर रेल कमांडेट डॉ एएन झा, सीनियर डीइएन अभय कुमार, स्टेशन मास्टर संदीप कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
गढ़वा रोड से धनबाद तक विंडो निरीक्षण : जीएम के साथ धनबाद डीआरएम बीबी सिंह व सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी भी थे. सभी ने गढ़वा रोड से लेकर धनबाद स्टेशन तक विंडो निरीक्षण किया. एक-एक स्टेशन व लोडिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया गया. यात्रियों की सुविधा से लेकर लोडिंग प्वाइंट की जांच की गयी. कई स्थानों पर कमियां दिखीं तो सुधार की योजना बनायी गयी. जीएम ने कहा कि पैसेंजर सुविधाओं में बढ़ोतरी की जरूरत है. उस पर विशेष फोकस रहेगा. जबकि धनबाद मंडल लोडिंग के लिए जाना जाता है और धनबाद मंडल प्रबंधक इसे और बेहतर करने के लिए यथासंभव प्रयास कर रहे हैं. उम्मीद है कि इस वर्ष भी अच्छी लोडिंग होगी. कोडरमा हजारीबाग का निरीक्षण शुक्रवार को किया जायेगा और अभी उस पर ट्रेन कब चलेगी, इसकी पूरी जानकारी मिलने के बाद बताया जायेगा.जीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की समस्या देखी गयी. इसमें सुधार की जरूरत है.
एक पर इंतजार, पांच पर आयी जीएम स्पेशल : जीएम के साथ उनकी पत्नी भी हैं. धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों की पत्नी उनका इंतजार प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कर रही थी. लेकिन जीएम स्पेशल आयी प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर. अधिकारियों ने फोन कर अपनी पत्नी को पांच पर बुलाया. जीएम की पत्नी का बुके देकर स्वागत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement