स्नातक में ऑनलाइन पंजीयन बना कॉलेजों का सिर दर्द धनबाद. विभावि का स्नातक में पहला प्रयोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आ रही गड़बड़ी से सैकड़ों स्टूडेंट्स का भविष्य दावं पर लग गया है. स्टूडेंट्स परीक्षा विवि कॉलेजों को सुधारने का आदेश दे रहा है, लेकिन गड़बड़ी को पकड़ने (ट्रेस)में कॉलेजों के पसीने छूट रहे हैं.कैसी-कैसी गड़बड़ी : वेबसाइट चेक करने पर राम सिन्हा का पंजीयन एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में हो गया है. संजीव प्रियदर्शी, शुभजीत जैसे कई युवकों का पंजीयन महिला कॉलेज के विभिन्न संकायों में है. कहीं-कहीं तो एक ही नाम व विषय के दो स्टूडेंट्स क्रमवार हैं. यह गड़बड़ी सिर्फ एसएसएलएनटी में ही नहीं, बल्कि अन्य कॉलेजों में भी सामने आ रही है.गड़बड़ी के लिए कंपनी जिम्मेवार : जानकारों का मानना है कि यह सिस्टम का दोष है. ऑनलाइन पंजीयन के लिए संबंधित कंपनी जिम्मेवार है. विवि को कॉलेजों के बजाय सिस्टम में दोष के लिए कंपनी पर दबाव बनानी चाहिए. कैसे सुधरे मामला : साइट पर कॉलेज का रोल नंबर भी उपलब्ध नहीं है. कॉलेज से भेजी गयी ऑनलाइन पंजीयन की हार्ड कॉपी के आधार पर अगर साइट में डाली सूची होती तो कॉलेजों में शायद गड़बड़ी ट्रेस भी हो जाती. क्या होगा परिणाम : पंजीयन पर ही स्टूडेंट्स की परीक्षा से लेकर सर्टिफिकेट तक का सारा दारोमदार होता है. इसमें त्रुटि का मतलब है कि स्नातक पार्ट वन 2014-17 में हजारों छात्र-छात्रों का भविष्य संकट में पड़ सकता है. देखता हूं क्या हो सकता है : प्रतिकुलपति -फोटो…प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन में ऐसी गड़बड़ी अभी संज्ञान में आयी है. मैंने चेक नहीं किया है. अगर ऐसा है तो दिखवाता हूं कि क्या हो सकता है.
BREAKING NEWS
छात्र का पंजीयन एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में
स्नातक में ऑनलाइन पंजीयन बना कॉलेजों का सिर दर्द धनबाद. विभावि का स्नातक में पहला प्रयोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आ रही गड़बड़ी से सैकड़ों स्टूडेंट्स का भविष्य दावं पर लग गया है. स्टूडेंट्स परीक्षा विवि कॉलेजों को सुधारने का आदेश दे रहा है, लेकिन गड़बड़ी को पकड़ने (ट्रेस)में कॉलेजों के पसीने छूट रहे हैं.कैसी-कैसी गड़बड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement