21 बोक 52 – कलश यात्रा में शामिल महिलाएं. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रागोमिया. स्वांग के पुराना माइनस स्थित श्रीश्री मां भगवती देवी दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार से नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू हो गया. गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 251 कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुए कोनार नदी से जल उठा कर पुन: मंदिर पहुंची. यहां कलश स्थापित किया गया. कलश यात्रा में गोमिया विधायक योगेंद्र महतो, सीसीएल कथारा जीएम एक सिंह, स्वांग कोलियरी के पीओ अजय सिंह आदि शामिल हुए. आचार्य अवध बिहारी द्विवेदी व मंदिर के पुरोहित परमानंद झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन शुरू कराया. महायज्ञ 29 जनवरी तक चलेगा. बक्सर की सुश्री साधना देवरिया प्रवचन करेंगी. मौके पर स्वांग वाशरी के आरबी सिंह, सिविल के मंसूर के अलावा अजय सिंह, मुखिया विनोद पासवान, अंजनी कुमार त्रिपाठी, रवींद्र पांडेय, नंद किशोर प्रसाद, दिग्विजय सिंह, विजय सिंह, शशि भूषण दुबे, मिथिलेश पाठक, गब्बर, रामाधार सिंह, उदय भान, मुकेश कुमार वर्मन, पंकज कुमार महतो, वसंत जायसवाल आदि शामिल थे.
स्वांग में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू
21 बोक 52 – कलश यात्रा में शामिल महिलाएं. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रागोमिया. स्वांग के पुराना माइनस स्थित श्रीश्री मां भगवती देवी दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार से नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू हो गया. गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 251 कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर नगर भ्रमण करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement