धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह स्थित आदिवासी टोला में शनिवार रात आठ बजे के बाद किसी ने रंजीत किस्कू (40) व उसके भतीजे दीपू किस्कू (25) को घायल कर घर के बाहर अंधेरे में फेंक दिया है.
दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. घरवालों का कहना है कि दोनों दिन में घर से दोपहर में बारह बजे निकले थे. रात में आठ बजे के बाद गली में अंधेरे में दोनों को देखा गया. दर्द से कराह रहे थे.