21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद मेला ने किया आनंदित

धनबाद : सावन में वैसे भी मन प्रफुल्लित रहता है. सखियों संग मस्ती, सावन की हरियाली, हाथ में रची हो मेहंदी, खरीदने को हो मनपसंद ज्वेलरी व ड्रेस मेटेरियल तो फिर क्यों न नाचे मन मयूर. मारवाड़ी महिला समिति झरिया–धनबाद द्वारा सिद्धि विनायक में आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला शनिवार को प्रारंभ हुआ. समिति की […]

धनबाद : सावन में वैसे भी मन प्रफुल्लित रहता है. सखियों संग मस्ती, सावन की हरियाली, हाथ में रची हो मेहंदी, खरीदने को हो मनपसंद ज्वेलरी ड्रेस मेटेरियल तो फिर क्यों नाचे मन मयूर.

मारवाड़ी महिला समिति झरियाधनबाद द्वारा सिद्धि विनायक में आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला शनिवार को प्रारंभ हुआ. समिति की सदस्यों ने गणपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया.

सदस्यों ने हे मेरे गुरुदेव करुणा सिंधु करुणा कीजिए..वंदना गाकर परमपिता का आहवान किया. समिति अध्यक्ष अरुणा भगानिया ने कहा कि हम महिलाओं को मंच उपलब्ध कराते हैं जिससे वे अपने उत्पाद का प्रसारप्रचार करें. मेला में बाहर से आकर स्टॉल लगाने वाली महिलाओं के अनुभव का लाभ उठायें. मेला रविवार तक रहेगा. इसका समय सुबह 11 बजे से रात्रि आठ बजे का है.

मौके पर विमला बसंल, निर्मला तुलस्यान, उर्मिला गुटगुटिया, संयुक्त सचिव किरण गोयनका, कोषाध्यक्ष कल्पना पटौदिया, उपाध्यक्ष संतोष मोर, सुमीता मूंदड़ा, किरण अग्रवाल, अन्नपूर्णा हड़ौदिया, प्रीति, किरण हेलीवाल, सुलोचना सांवड़िया, सुलोचना कनोड़िया, प्रेमलता काबरा, सुधा खेतान, अरुणा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, निशा तुलस्यान, अनिता अग्रवाल आदि उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें