धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह मनोहर नगर निवासी राजीव कुमार (29) हजारीबाग जिला के बरही से रविवार को बरामद किया गया. रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी अवधेश शर्मा का पुत्र राजीव 15 जनवरी से लापता था.
वह सरायढेला पुलिस को घूमते मिला. पुलिस उसे धनबाद ले आयी. मेडिकल चेक अप के बाद उसे घर पहुंचा दिया गया. पुलिस ने बताया कि अभी उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं, इसलिए उसका बयान नहीं लिया जा सका है. इसके पहले रविवार की सुबह साढ़े तीन बजे राजीव ने अपने मोबाइल से पत्नी को फोन किया और बताया कि वह बरही में है.
पत्नी ने घर के अन्य सदस्यों को जानकारी दी और भाई संजीव सरायढेला थाना पहुंचा. सरायढेला पुलिस ने बरही पुलिस से संपर्क साधा और बरही के लिए रवाना हुआ.
असमंजस में पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले को लेकर असमंजस में है. सरायढेला थाना प्रभारी रेणु गुप्ता का कहना है कि अभी तक अपहरण का मामला नहीं दिख रहा है. पीड़ित युवक की हालत ठीक नहीं होने से बयान दर्ज नहीं हो सका है. बयान के बाद पूरा मामला सामने आ जायेगा.