धनबाद: बीसीसीएल ने अवैध कब्जा हटाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. बीसीसीएल में फिलवक्त 61 हजार कर्मी व 67 हजार क्र्वाटर हैं. कमेटी में एचओडी( लीगल) हरेंद्र किशोर, जीएम ( प्रशासन) केके सिंह, जीएम ( इस्टेट) पी चौधरी, चीफ मैनेजर( पर्सनल) अमर प्रसन्ना व जीएम( पी) यूके गुप्ता को शामिल किया गया है. कमेटी कोर्ट के दिशा- निर्देश के आलोक में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी. कंपनी ओर से अवैध कब्जा हटाने के लिए इवीक्शन आर्डर जारी किये जा रहे हैं. इसके अलावा कब्जा हटाने के लिए जिला पुलिस की भी मदद मांगी गयी है. कोर्ट ने यह भी पूछा है कि जब कर्मियों की संख्या कम हो गयी है तो हाउस रेंट का भुगतान कैसे किया जा रहा है.
बोर्ड मीटिंग आज
कल बीसीसीएल बोर्ड की बैठक कोयला भवन में होगी . बैठक में कई महत्वपूर्ण ऐजेंडे पर चर्चा होने की उम्मीद है. कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. डीटी, डीपी, डीएफ के अलावा बोर्ड के अन्य निदेशक भी मौजूद रहेंगे. कंपनी के प्रदर्शन पर चर्चा होंगी.
ऑडिट कमेटी की बैठक
गुरुवार को ऑडिट कमेटी की बैठक में मार्क मशीन पर चर्चा हुई. मार्क मशीन कंपनी की मशीनों के रख–रखाव का आकलन करती है. बैठक में मशीन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया. इसके अलावा उत्पादन व डिस्पैच से जुड़े तथ्यों पर भी चर्चा हुई.