संवाददाता. धनबादराज्य अल्पसंख्यक आयोग ने सभी जिलों के उपायुक्त को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बीपीएल परिवारों के बच्चों का नामांकन का आदेश दिया है. इसके तहत अविलंब सभी अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में कैंप लगा कर नामांकन कराया जाना है. सभी उपायुक्त संबंधित डीएसइ को इसका निर्देश देंगे एवं कार्यवाही से आयोग को भी अवगत कराया जायेगा. आयोग के सचिव मनौवर आलम ने कहा है कि आरटीइ के अनुसार बीपीएल परिवारों का बच्चों का सरकारी व निजी स्कूलों में नामांकन होना है. इसके लिए सभी डीएसइ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. आयोग को लगातार यह शिकायत मिल रही है कि ऐसे बच्चों का नामांकन निजी स्कूलों में नहीं हो पा रहा है. शैक्षणिक सत्र 2014-15 समाप्ति को है एवं मार्च 2015 से नया सत्र शुरू हो जायेगा. ऐसे में बीपीएल परिवारों के बच्चों के निजी स्कूलों में नामांकन में हो रही परेशानियों अभी से दूर करने की जरूरत है.डी-नोबिली में लॉटरी कल : डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ के यूकेजी में एडमिशन के 23-24 जनवरी को इंट्रैक्टिव सेशन होगा, जिसका परिणाम दो फरवरी को घोषित होगा. वहीं एलकेजी में एडमिशन के लिए लॉटरी 17 जनवरी को होंगे. कार्मेल स्कूल, धनबाद में केजी वन में नामांकन के लिए अभिभावकों के साथ साक्षात्कार 19, 20, 21 जनवरी को होगी. आरक्षित सीटों से शेष बची सीटों के लिए लॉटरी होगी. दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को हुई लॉटरी में आये 110 बच्चों के नाम एवं रजिस्ट्रेशन नंबर स्कूल की वेबसाइट पर 19 जनवरी को जारी किया जायेगा.
कैंप लगा कर करायें बीपीएल बच्चों का नामांकन
संवाददाता. धनबादराज्य अल्पसंख्यक आयोग ने सभी जिलों के उपायुक्त को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बीपीएल परिवारों के बच्चों का नामांकन का आदेश दिया है. इसके तहत अविलंब सभी अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में कैंप लगा कर नामांकन कराया जाना है. सभी उपायुक्त संबंधित डीएसइ को इसका निर्देश देंगे एवं कार्यवाही से आयोग को भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement