21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उषा हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च

तोपचांची. उषा हत्याकांड के विरोध में गुरुवार की शाम चितरपुर स्थित हनुमान मंदिर से तोपचांची के सुभाष चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें कई पंचायतों के युवा, बुद्धिजीवी, छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता हजारों महिला-पुरुष शामिल हुए. लोगों के हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर ‘पुलिस प्रशासन होश में आओ, […]

तोपचांची. उषा हत्याकांड के विरोध में गुरुवार की शाम चितरपुर स्थित हनुमान मंदिर से तोपचांची के सुभाष चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें कई पंचायतों के युवा, बुद्धिजीवी, छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ता हजारों महिला-पुरुष शामिल हुए. लोगों के हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर ‘पुलिस प्रशासन होश में आओ, बहू-बेटी की इज्जत बचाओ, उषा को न्याय दो हत्यारे को फांसी दो, पुलिस-प्रशासन हाय-हाय’ आदि स्लोगन लिखे थे़ मार्च में जिप उपाध्यक्ष सह आजसू के केंद्रीय महासचिव संतोष कुमार महतो, रूपक बोस, लक्खी बोस, कामेश्वर साव, अशोक दास, छात्र नेता विकास महतो, दयानंद प्रमाणिक, सरोज महतो, सदानंद महतो, मंसूर आलम, अशोक साव, राजेंद्र बर्मन, भूना पाल, बबलू दास, जगदीश साव, तुलसी महतो, सुरेश महतो, खोखन दास, संजय दास, दिनेश दास, विनोद महतो, जितेंद्र महतो, परमेश्वर, नीलकंठ, रुबल, टीटू माया, बीरु महतो, प्रमोद महतो आदि शामिल थे़ वहीं भवानी चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया, जो कुड़ामू, कर्मटांड़, मानगो आदि गांवों का भ्रमण किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें