18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अय्यप्पन मंदिर में मनी संक्रांति

धनबाद. जग जीवन नगर स्थित अयप्पा मंदिर में मलयाली समुदाय के लोगों ने मकर संक्रांति का पर्व बड़े उत्साह से मनाया. अयप्पन सेवा संगम द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया. केरलावासियों और हजारों भक्तों ने केरल का पारंपरिक भोजन केले के पत्ते पर खाया. भक्तों के बीच […]

धनबाद. जग जीवन नगर स्थित अयप्पा मंदिर में मलयाली समुदाय के लोगों ने मकर संक्रांति का पर्व बड़े उत्साह से मनाया. अयप्पन सेवा संगम द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया. केरलावासियों और हजारों भक्तों ने केरल का पारंपरिक भोजन केले के पत्ते पर खाया. भक्तों के बीच स्पेशल पायसम भी वितरित किया गया. शाम के समय अय्यप्पन स्वामी को फूलों से सजे रथ पर बैठा कर सीएमपीएफ कॉलोनी स्थित शिव मंदिर ले जाया गया. रथ के साथ साथ एक सौ एक कुंवारी लड़कियां फूलों से सजी थाल में आधे नारियल के दीप ले कर चल रही थी. शिव मंदिर पहुंच कर लड़कियों ने दीप जलाये और मंदिर की परिक्रमा कर स्वामी जी को वापस मंदिर लाया. मंदिर की 18 सीढि़यों पर और मंदिर में कपूर जला कर भव्य आरती की गयी. आरती में काफी संख्या में भक्त शामिल थे. मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी टी के लाहिड़ी और उनकी पत्नी सुमना लाहिड़ी थीं. मौके पर समिति के सदस्य डॉ उदय भानु, मोहन दास, मुरलीधरन, रविंदर, विद्याभानु, के आर राजू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें