14 बोक 45 – दुर्घटना स्थल पर लगा जाम14 बोक 46 – दुर्घटना स्थल पर ट्रक के अंदर गयी बाइक का पिछला हिस्साप्रतिनिधि, पेटरवारपेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार- रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च पथ पर लेपो गायत्री पीठ के निकट बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले तीन छात्रों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार रजरप्पा से पूजा अर्चना कर हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक ( जेएच 10एडी-7280) पर सवार होकर बोरिया बस्ती कथारा निवासी अभिषेक महतो उर्फ चंदन, कथारा स्थित भरमटिया निवासी सोनू कुमार नायक व जारंगडीह निवासी सोनू कुमार मुंडा आ रहे थे. इसी क्रम में पेटरवार के लेपो गायत्री पीठ के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक धान से लदे माल वाहक 407 (जेएच 02-एच 2927) की चपेट में आ गये. 407 वाहन बाइक सवार छात्रों को घसीटते हुए करीब 25 फुट तक ले गया. इससे अभिषेक महतो, सोनू कुमार नायक, सोनू कुमार मुंडा की मौत घटना स्थल पर ही गयी. काफी मशक्कत के बाद बाइक और तीनों छात्रों के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. 407 वाहन के चालक व उपचालक मौके से फरार हो गये. घटना स्थल पर गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, जिप उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन, प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता, मुखिया अजय सिंह, झामुमो नेता शक्तिधर महतो, मनोहर मुर्मू, पेटरवार थाना प्रभारी टीएन झा, अंचलाधिकारी विजय सिंह बिरूआ आदि मौजूद थे.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन छात्रों की मौत
14 बोक 45 – दुर्घटना स्थल पर लगा जाम14 बोक 46 – दुर्घटना स्थल पर ट्रक के अंदर गयी बाइक का पिछला हिस्साप्रतिनिधि, पेटरवारपेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार- रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च पथ पर लेपो गायत्री पीठ के निकट बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले तीन छात्रों की मौत घटनास्थल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement