धनबाद: टिकियापाड़ा स्थित ऑयल कंपनियों के डिपो की शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दिसंबर माह में इंडियन ऑयल का डिपो जसीडीह व एचपीसीएल का डिपो बोकारो में शिफ्ट होगा. बीपीसीएल डिपो की शिफ्टिंग के लिए गोमिया में जमीन तलाश की जा रही है. दो साल पूर्व जयपुर में हुए हादसे के बाद से शिफ्टिंग की प्रक्रिया चल रही है. जिला प्रशासन ने जून माह तक का समय तीनों ऑयल कंपनियों को दिया था. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसकी तिथि बढ़ा कर दिसंबर 2013 कर दी गयी. जसीडीह डिपो के लिए आइओसी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ट्रांसपोर्टिग के लिए जल्द टेंडर निकाला जायेगा.
60 के दशक में बना है ऑयल डिपो : 1960 के दशक में टिकियापाड़ा में ऑयल कंपनियों का डिपो बना. तब यहां की आबादी कम थी. रेलवे ट्रांसपोर्टिग को देखते हुए ऑयल कंपनियों ने यहां डिपो स्थापित किया. आज यहां की हालत ऐसी है कि टैंकर निकलने में भी काफी परेशानी होती है. कभी हादसा हो जाये तो फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी यहां नहीं पहुंच पायेगी.
डिपो में रहता है 8 लाख लीटर पेट्रोल व डीजल : ऑयल कंपनियों के डिपो में आठ लाख लीटर पेट्रोल व डीजल रहता है. आइओसी के डिपो में चार लाख जबकि बीपीसीएल व एचपीसीएल में दो -दो लाख लीटर तेल स्टॉक रहता है. लगभग 100 टैंकरों का आना-जाना लगा रहता है.