15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में अब मशीन करेगी सफाई

धनबाद: गंदगी व बदबू के बीच इलाजरत पीएमसीएच के मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है. पीएमसीएच में साफ-सफाई का काम अब मशीन से होगा. जमशेदपुर से आयी इन मशीनों को पीएमसीएच भेजा गया है. मंगलवार व बुधवार को अस्पताल के सफाई कर्मियों ने मशीनों का ट्रायल किया. रूट मल्टीक्लिनर लिमिटेड, कोयंबटूर की कंपनी […]

धनबाद: गंदगी व बदबू के बीच इलाजरत पीएमसीएच के मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है. पीएमसीएच में साफ-सफाई का काम अब मशीन से होगा. जमशेदपुर से आयी इन मशीनों को पीएमसीएच भेजा गया है. मंगलवार व बुधवार को अस्पताल के सफाई कर्मियों ने मशीनों का ट्रायल किया.

रूट मल्टीक्लिनर लिमिटेड, कोयंबटूर की कंपनी के सर्विस इंजीनियर प्रदीप ने मशीनों की बेहतर सर्विस का दावा किया. मशीनों की मरम्मत की जिम्मेवारी कंपनी की होगी. बताया कि पीएमसीएच के अलावा यह मशीनें टाटा जामाडोबा, धनबाद रेलवे स्टेशन, बीसीसीएल में भी चल रही है. फिलहाल सरायढेला में साफ-सफाई का जिम्मा करीब 45 सफाई कर्मियों पर है.

कौन-कौन सी मशीनें

फ्लीपर मशीन : इस मशीन की कीमत 22 हजार रुपये है. यह झाडू मारने के साथ ही गंदगी को अपने पास जमा कर लेती है.

वाक बिहाइंड मशीन : इस मशीन की कीमत डेढ़ लाख रुपये है. यह फ्लोर की गंदगी को रगड़ कर साफ कर देती है. इसमें 45 लीटर गंदगी सोखने की क्षमता है.

सिंगल डस्ट मशीन : इसकी कीमत 85 हजार रुपये है. यह मशीन बेड के नीचे व संकरे जगहों की सफाई करेगी.

हाई प्रेशर जेट : इसकी कीमत एक लाख 23 हजार रुपये है. यह मशीन शौचालय की सफाई करेगी. इसमें 150 बार प्रेशर मारने की क्षमता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें