Advertisement
शिवानी पांडेय हत्याकांड की सीआइडी जांच का आदेश
धनबाद: शालू की मौत के मामले की जांच अब सीआइडी करेगी. दो मई 2013 को हाउसिंग कॉलोनी स्थित सावित्री अपार्टमेंट के छठे माले की छत से गिर कर 14 वर्षीय शालू उर्फ शिवानी पांडेय की मौत हो गयी थी. मृतका की मां राखी पांडेय ने पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस […]
धनबाद: शालू की मौत के मामले की जांच अब सीआइडी करेगी. दो मई 2013 को हाउसिंग कॉलोनी स्थित सावित्री अपार्टमेंट के छठे माले की छत से गिर कर 14 वर्षीय शालू उर्फ शिवानी पांडेय की मौत हो गयी थी. मृतका की मां राखी पांडेय ने पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय में की थी. इसके बाद गृह विभाग ने मामले की जांच का जिम्मा सीआइडी को सौंप दिया है.
यूडी के बाद दर्ज हुआ हत्या का केस : लड़की के मामा टीलू अग्रवाल ने घटना के बाद धनबाद थाना में यूडी केस किया था. बाद में मृतका की मां राखी पांडेय ने कोर्ट में सीपी केस दर्ज किया. इस आधार पर धनबाद थाना में 15 मार्च 2014 को हत्या का मामला दर्ज किया गया. अपार्टमेंट में रहने वाले तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप है. लेकिन पुलिस जांच में इसके साक्ष्य नहीं मिले. अनुसंधान के दौरान पता चला कि घटना के दिन उसी बिल्डिंग में रहने वाली एक छात्र ने उसे फोन कर अपने घर में फिल्म देखने के लिए बुलाया था. पहले उसने मना किया. लेकिन दोबारा फोन आने के बाद वह लिफ्ट से उसके घर पहुंची. उसके 15 मिनट बाद छत से गिरने की आवाज आयी और पड़ोस में रहने वाली महिला व गार्ड ने उसके घर पहुंच कर बताया कि उसकी बेटी छठे माले से गिर गयी है. आनन फानन में वह बेटी को बरटांड़ स्थित अस्पताल ले गयी जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फोन कर बुलाया गया था : राखी पांडेय को शक है कि किसी ने उसकी बेटी को फोन कर ऊपर बुलाया और उसके बाद उसे छत से ढकेल दिया. घटना के वक्त शालू 14 साल की थी और रांची के एक स्कूल में क्लास नाइन में पढ़ती थी. एक महीने पहले ही वह यहां आयी थी. उसके पिता रवि शंकर पांडेय हजारीबाग में बैंक में अधिकारी हैं. चार भाई-बहनों में शिवानी सबसे बड़ी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement