25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लास करते पीजी की छात्रा बेहोश, अफरातफरी

त्रकहां गया नैक टीम को दिखाया गया कॉलेज का हेल्थ सेंटर धनबाद. पीके राय कॉलेज में मंगलवार की सुबह पीजी इंगलिश की क्लास कर रही एक छात्रा के एकाएक बेहोश हो जाने पर क्लास में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में फैकल्टी प्रो. हिमांशु चौधरी ने छात्रा को एक शिक्षक की कार से केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया. […]

त्रकहां गया नैक टीम को दिखाया गया कॉलेज का हेल्थ सेंटर धनबाद. पीके राय कॉलेज में मंगलवार की सुबह पीजी इंगलिश की क्लास कर रही एक छात्रा के एकाएक बेहोश हो जाने पर क्लास में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में फैकल्टी प्रो. हिमांशु चौधरी ने छात्रा को एक शिक्षक की कार से केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना कॉलेज प्रबंधन ने गोमो में छात्रा के अभिभावक दी. छात्रा की हालत सुधरी : प्रो हिमांशु अस्पताल में छात्रा को लेकर गये प्रो. हिमांशु चौधरी ने बताया कि छात्रा के अभिभावक अस्पताल पहुंच चुके हैं तथा छात्रा की स्थिति चिकित्सक के अनुसार वह ठीक-ठाक है. उन्होंने बताया कि घटना की वजह यह रही कि छात्रा अस्थमा की पेसेंट है. क्लास आते समय वह दवा लाना भूल गयी. ऐसे में क्लास में उसकी तबीयत एकाएक बिगड़ गयी थी. कहां गया कॉलेज का हेल्थ सेंटर : शशि शेखर युवा छात्रा जगरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने इस घटना पर प्राचार्य से सवाल किया है कि नैक एक्रिडिटेशन के समय टीम दिखाया गया कॉलेज का हेल्थ सेंटर व चिकित्सक कहां गये. कॉलेज ने झूठ ही सही अगर एसएसआर में हेल्थ सेंटर दिखाया है तो उस पर अभी भी अमल करे, अन्यथा इसका विरोध किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें