21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के लिए लगी युवकों की कतार

धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बरटांड़ धनबाद में सोमवार को मेसर्स वाइंड वर्ल्ड इंडिया लिमिटेड, भीमपुर, दमन ने भरती प्रक्रिया (कैंपस सेलेक्शन) शुरू की, जो मंगलवार तक चलेगी. कैंपस के लिए कंपनी से एचआर हेड विष्णु कुमार सिन्हा अपनी टीम के साथ आये हैं. नियोजनालय के सहायक निदेशक दशरथ अंबुज ने बताया कि करीब 700 अभ्यर्थी […]

धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बरटांड़ धनबाद में सोमवार को मेसर्स वाइंड वर्ल्ड इंडिया लिमिटेड, भीमपुर, दमन ने भरती प्रक्रिया (कैंपस सेलेक्शन) शुरू की, जो मंगलवार तक चलेगी. कैंपस के लिए कंपनी से एचआर हेड विष्णु कुमार सिन्हा अपनी टीम के साथ आये हैं. नियोजनालय के सहायक निदेशक दशरथ अंबुज ने बताया कि करीब 700 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए.

इसमें 50 प्रतिशत हाइट, 15 प्रतिशत दूसरा ट्रेड होने के कारण, 20 प्रतिशत अधिक उम्र व कुछ मेडिकल में छट गये. करीब 70-80 अभ्यर्थियों के बीच ही तीन शिफ्ट में लिखित परीक्षा हुई. रांची में केवल सात अभ्यर्थियों का चयन हुआ एवं जमशेदपुर में भी काफी कम अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. दूसरे दिन नये अभ्यर्थी कैंपस में शामिल होंगे.

कैंपस में 24 उम्र तक के केवल अविवाहित पुरुष को बुलाया गया था. इसमें ट्रेड के तौर पर इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फीटर में आइटीआइ पास व अपेयरिंग आदि निर्धारित है. इसमें वेतन के तौर पर आइटीआइ फीटर व इलेक्ट्रिशियन को 5400, प्रोजेक्ट साइट के दो हजार, फूडिंग 525 व एटेंडेंस एलॉवेंस 250 रुपये (कुल 8175) मिलने हैं. इसके अलावा भी कंपनी कई लाभ देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें