इसमें 50 प्रतिशत हाइट, 15 प्रतिशत दूसरा ट्रेड होने के कारण, 20 प्रतिशत अधिक उम्र व कुछ मेडिकल में छट गये. करीब 70-80 अभ्यर्थियों के बीच ही तीन शिफ्ट में लिखित परीक्षा हुई. रांची में केवल सात अभ्यर्थियों का चयन हुआ एवं जमशेदपुर में भी काफी कम अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. दूसरे दिन नये अभ्यर्थी कैंपस में शामिल होंगे.
कैंपस में 24 उम्र तक के केवल अविवाहित पुरुष को बुलाया गया था. इसमें ट्रेड के तौर पर इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फीटर में आइटीआइ पास व अपेयरिंग आदि निर्धारित है. इसमें वेतन के तौर पर आइटीआइ फीटर व इलेक्ट्रिशियन को 5400, प्रोजेक्ट साइट के दो हजार, फूडिंग 525 व एटेंडेंस एलॉवेंस 250 रुपये (कुल 8175) मिलने हैं. इसके अलावा भी कंपनी कई लाभ देगी.