23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा विभाग के कैंप में 495 मामलों का निष्पादन

वरीय संवाददाता, धनबाद ऊर्जा विभाग की ओर से शुक्रवार को धनबाद एवं चास सर्किल के सभी डिवीजन एवं सब डिवीजन में लगाये गये शिविर में कुल 495 मामलों को निष्पादन किया गया. इस शिविर से विभाग को दो लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता ( स्थापना) मो […]

वरीय संवाददाता, धनबाद ऊर्जा विभाग की ओर से शुक्रवार को धनबाद एवं चास सर्किल के सभी डिवीजन एवं सब डिवीजन में लगाये गये शिविर में कुल 495 मामलों को निष्पादन किया गया. इस शिविर से विभाग को दो लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता ( स्थापना) मो असगर अली अंसारी ने बताया कि धनबाद में 411 आवेदनों का निष्पादन किया गया और 820 रुपये का राजस्व मिला. निरसा में 12 मामले सलटाये गये और 2403 रुपये राजस्व मिला. इसी तरह लोयाबाद में 26 आवेदनों का निष्पादन, 12 हजार, आठ सौ रुपये, गोविंदपुर में 33 आवेदनों का निष्पादन किया गया और 48 सौ रुपये वसूले गये. तेनुघाट में 42 मामलों का निष्पादन किया गया और 840 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. सबसे ज्यादा चास में 275 मामलों का निष्पादन किया गया और वहां एक लाख, 31 हजार, 870 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. श्री अंसारी ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय के निर्देश पर आज सभी जगहों पर कैंप लगाया गया था. नये कनेक्शन के लिए अब नहीं करनी होगी भागदौड़श्री अंसारी ने बताया कि नया कनेक्शन के लिए पहले सहायक अभियंता की अनुशंसा जरूरी होती थी, लेकिन अब हरहाल में कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया है. जीएम को शिकायत मिली थी कि पहले काफी दौड़-धूप उपभोक्ताओं को करनी पड़ती थी, इसलिए अब सीधे काउंटर पर जो राशि है, उसे जमा करने का निर्देश उन्होंने दिया है. इस आशय का पत्र सभी डिवीजन कार्यालय को आज ही भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें