09 बोक 35- सब रजिस्ट्रार के खिलाफ बैठक करते दस्तावेज नवीस संघ-दस्तावेज नवीस संघ चास-बोकारो की बैठकप्रतिनिधि, चास झारखंड दस्तावेज नवीस संघ चास-बोकारो की बैठक शुक्रवार को संघ कार्यालय चास में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने की. इसमें जिला सब रजिस्ट्रार के मनमानी के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया गया. इसके पूर्व बोकारो डीसी को एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया था. अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा : रजिस्ट्रार की मनमानी को बोकारो डीसी व जिप अध्यक्ष को ज्ञापन के द्वारा अवगत कराया जायेगा. अगर इसके बाद भी सुधार नहीं हुई तो कलमबंद आंदोलन किया जायेगा. महासचिव सतीश चंद्र दुबे ने बताया : दस्तावेज नवीस राजस्व उगाही में महत्वपूर्ण सहयोगी है. इसके बाद भी चास निबंधन कार्यालय में पदस्थापित सब रजिस्ट्रार द्वारा मनमानी की जाती है. दस्तावेज नवीसों को अनावश्यक परेशान किया जाता है. समय पर अधिकारी कार्यालय नहीं आते है. इसके कारण क्रेता विक्रेता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मौके पर महावीर महतो, ओपिन महतो, पार्थ नाथ महतो, पूर्व सचिव दिलीप राय, सुरेश राय, ब्रह्मनंद दे आदि उपस्थित थे. इधर, बहुजन समाज पार्टी ने दुंदीबाग बाजार में बैठक कर जिला सब रजिस्ट्रार के मनमानी पर आलोचना की है. साथ ही आंदोलन करने का फैसला लिया गया. मौके पर देवानंद राम, समीर कुमार, अफरोज राणा, नजीर अहमद, चंद्रमणि राम, फूलदेव यादव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दस्तावेज नवीस ने खोला सब रजिस्ट्रार के खिलाफ मोरचा
09 बोक 35- सब रजिस्ट्रार के खिलाफ बैठक करते दस्तावेज नवीस संघ-दस्तावेज नवीस संघ चास-बोकारो की बैठकप्रतिनिधि, चास झारखंड दस्तावेज नवीस संघ चास-बोकारो की बैठक शुक्रवार को संघ कार्यालय चास में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने की. इसमें जिला सब रजिस्ट्रार के मनमानी के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया गया. इसके पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement