लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा देने की बात कही गयी है.
प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को इस्तीफा भेजा गया है. जिला कमेटी के पदाधिकारियों के एक गुट का कहना है कि वे लोग प्रतिदिन दो-चार इस्तीफा देंगे. डेढ़ सौ की जिला कार्यकारिणी में से एक सौ इस्तीफा दे देंगे. बुधवार को जिला उपाध्यक्ष मदन महतो व नगर अध्यक्ष मनोज यादव ने त्यागपत्र दिया था.