25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिपिकों की अर्धवार्षिक लेखा परीक्षा सितंबर में

धनबाद: जिला अनुमंडल एवं अन्य मुफस्सिल कार्यालयों (कार्य विभाग सहित) के लिपिकों की प्रथम व द्वितीय अर्धवार्षिक लेखा परीक्षा 2013 तीन व चार सितंबर को आयोजित होगी. इस संबंध में सचिव मीना ठाकुर ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है. पत्र के अनुसार परीक्षा के लिए उपायुक्त कार्यालय में आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 […]

धनबाद: जिला अनुमंडल एवं अन्य मुफस्सिल कार्यालयों (कार्य विभाग सहित) के लिपिकों की प्रथम व द्वितीय अर्धवार्षिक लेखा परीक्षा 2013 तीन व चार सितंबर को आयोजित होगी. इस संबंध में सचिव मीना ठाकुर ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखा है.

पत्र के अनुसार परीक्षा के लिए उपायुक्त कार्यालय में आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है. तीन सितंबर को प्रथम पत्र की परीक्षा सुबह नौ-बारह बजे तक एवं द्वितीय पत्र की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी. वहीं तृतीय एवं चतुर्थ पत्र की परीक्षा चार सितंबर को सुबह नौ-बारह बजे तक होगी. सभी परीक्षार्थी लिपिक अपने पदस्थापन स्थान से संबंधित जिला मुख्यालय में परीक्षा में शामिल होंगे.

तृतीय, चतुर्थ व पंचम पत्र की परीक्षा दूसरे दिन प्रथम पाली में होगी. तीनों पत्र वन विभाग, निबंधन विभाग व कार्य विभाग के लिपिकों के लिए अतिरिक्त पत्र के रूप में चिह्न्ति है. अनुसूचित जाति/जनजाति के परीक्षार्थियों के नाम के सामने उसके श्रेणी का उल्लेख किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें