धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये हैं. क्योंकि छह वर्ष से कम आयु के बच्चों के उचित मनोवैज्ञानिक तथा सामाजिक विकास की नींव आंगनबाड़ी केंद्रों में ही रखी जानी है.
गुरुवार को समेकित बाल विकास कार्यक्रम के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि इसके साथ ही इन केंद्रों में सामुदायिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य, पोषण तथा विकास संबंधी देखभाल के लिए माताओं की क्षमता बढ़ाना भी सामेकित विकास के उद्देश्यों में शामिल है.
हरेक माह की 15 और 25 वीं तारीख को चावल वितरण दिवस के दिन सभी पदाधिकारियों को पीडीएस दुकानों एवं विद्यालयों सहित कम से कम दो आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण करना है. निरीक्षण के बाद प्राप्त प्रतिवेदनों पर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई निश्चित रूप से पूरा कर एक्शन टेकेन रिपोर्ट दिये जाने का निर्देश उन्होंने दिया.