Advertisement
शहीद रणधीर वर्मा आज भी प्रासंगिक
धनबाद : आज जबकि जान हथेली पर लेकर देश हित में कम करने वाले भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का अभाव होता जा रहा है और संकट के समय सिपाहियों को फ्रंट पर रखने की इच्छा रखने वाले पुलिस अधिकारियों के हाथों पुलिस की कमान होती है, वैसे में रणधीर वर्मा जैसे अधिकारी आज भी […]
धनबाद : आज जबकि जान हथेली पर लेकर देश हित में कम करने वाले भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का अभाव होता जा रहा है और संकट के समय सिपाहियों को फ्रंट पर रखने की इच्छा रखने वाले पुलिस अधिकारियों के हाथों पुलिस की कमान होती है, वैसे में रणधीर वर्मा जैसे अधिकारी आज भी प्रासंगिक हैं.
जिस व्यक्ति की प्रासंगिकता समय के साथ बढ़ती जाये, वह व्यक्ति महान होता है. अमर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा इस कसौटी पर पूर्णत: खरे उतरते हैं. यह कहना है रणधीर वर्मा सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर कुमार का.
हंसते-हंसते दी थी आहूति : श्री कुमार ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा प्रभावशाली पद पर आसीन रणधीर वर्मा ने देश को आतंकवाद से बचाने के लिए ही हंसते-हंसते तन की आहूति दे डाली. उन जैसा देहदानी पुलिस विभाग में पहले कोई नहीं हुआ था. इसलिए भारत सरकार ने उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया तथा उनके सम्मान में डाक टिकट तक जारी किया. धीर वीर रणधीर महज सामान्य डकैतों से लोहा लेते हुए शहीद नहीं हुए थे. उन्होंने तो अपनी शहादत देकर उत्तर में मजबूत हो चुके देशद्रोहियों द्वारा पूर्वी भारत में देश को खंडित करने के षड्यंत्र को नाकाम किया था.
कुरबानी से बचाया पूर्वोत्तर को : कहा : 80 के दशक में पंजाब में देश को बांटने की गरज से चलाया गया आंदोलन आज के माओवादी हिंसक आंदोलन से अधिक भयानक था. पड़ोसी पाकिस्तान न सिर्फ उसका पनाहगाह बना हुआ था, बल्कि विदेशों से प्राप्त धन और घातक हथियार पहुंचाने का भी केंद्र था. धनबाद के पुलिस अधीक्षक रणधीर वर्मा ने अपनी जान कुरबान कर खालिस्तानियों की उस साजिश को नाकाम कर पूर्वी भारत को बचा लिया था. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब खालिस्तानियों का ऑपरेशन धनबाद में विफल होने के बाद कोलकाता में षड्यंत्र रच रहे पति-पत्नी और दुर्गापुर में छिप कर काम कर रहे खालिस्तानी भागते समय पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement