18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिरगलु में ग्रामीणों ने करायी प्रेमी युगल की शादी

02 बोक 15 – मंदिर में विवाह के बाद ग्रामीणों के साथ प्रेमी युगलकसमार. कसमार प्रखंड की मुरहुलसूदी पंचायत अंतर्गत पिरगुल गांव में शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणोंं ने एक प्रेमी युगल का विवाह करा दिया. बताया जाता है कि पिरगुल निवासी प्रेमचंद कालिंदी के पुत्र सनोज कालिंदी (27) का प्रेम प्रसंग पिछले एक […]

02 बोक 15 – मंदिर में विवाह के बाद ग्रामीणों के साथ प्रेमी युगलकसमार. कसमार प्रखंड की मुरहुलसूदी पंचायत अंतर्गत पिरगुल गांव में शुक्रवार को पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणोंं ने एक प्रेमी युगल का विवाह करा दिया. बताया जाता है कि पिरगुल निवासी प्रेमचंद कालिंदी के पुत्र सनोज कालिंदी (27) का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से जरीडीह प्रखंड के टोंडरा गांव निवासी गोविंद महली की बेटी चंचला कुमारी (19) के साथ चल रहा था. शुक्रवार को यह मामला उजागर होने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक हुई. दोनों के परिजनों की रजामंदी से प्रेमी युगल का विवाह गांव के ही शिव मंदिर में करा दिया गया. प्रेमी युगल ने आजीवन एक दूसरे का साथ निभाने की बात कही. मौके पर उपप्रमुख लालकिशोर महतो, मुखिया पटेल राम महतो, सुनील कपरदार, पंसस शिवनाथ मुर्म, उपमुखिया बहादुर महतो, भाकपा माले नेता जब्बार अंसारी, मो कमाल अंसारी, चंद्रमोहन महतो, मनोज महतो, वीरेंद्र नाथ मुंडा, विष्णु चरण, मुरलीधर महतो, मुकेश महतो, चंद्रदेव चौधरी, नरेश कुमार महतो, नेहरू महतो, अभिषेक महतो, ऑफिसर महतो, उमेश, बीरबल, भागीरथ, मदन करमाली, अखिलेश्वर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें