धनबाद: बैंक मोड़, उर्मिला टावर स्थित सैमसंग मोबाइल शो रूम से 25 लाख के मोबाइल और एक लाख रुपये नकद उड़ाने वाले मोतिहारी के शटरकटवा गैंग के कारनामे जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे पुलिस की हैरानी भी बढ़ती जा रही है. गौरतलब है कि पुलिस ने मय मोबाइल के साथ छह चोरों को मोतिहारी से गिरफ्तार कर धनबाद लाया गया है. जबकि घटना में शामिल दो सदस्य फरार हैं.
मंगलवार को एसपी हेमंत टोप्पो ने अपने आवासीय कार्यालय में चोरी की घटना और गिरफ्तारी के बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी.
छापामारी दल में कौन-कौन
छापामारी दल में मुख्य रूप से बैंक मोड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, सिविल दस्ता टीम के सदस्य अजीत कुमार व राजीव कुमार थे. मॉनीटरिंग डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार धनबाद से कर रहे थे.
ये हुए गिरफ्तार
जिला रेगनिया व घोड़ासहन निवासी अनिल कुमार, रामबाबू राय, श्याम बाबू साह, जग्गा साव, मो. ताजुउद्दीन व प्रभुनाथ पांडेय. दो अजय चौधरी व जय प्रकाश साह पकड़ से बाहर है.