30 बोक 135- मुख्य अतिथि के साथ टीम के खिलाड़ीबोकारो. सेक्टर आठ सी स्थित बीआइभी के मैदान में यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित कैलाशपति मिश्र स्मृति कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. खेले गये फाइनल मैच में बिट्टू वारियर क्लब सेक्टर तीन ने पिलगडि़या खटाल सेक्टर आठ की टीम को 14 रनों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव पाया. टॉस जीत कर पहले खेलते हुए बिट्टू वारियर की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में सभी विकेट खोकर 136 रनों का स्कोर बनाया. जवाबी पारी खेलते हुए पिलगडिया खटाल की टीम निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 122 रन ही बना पायी. इसके पूर्व जिप अध्यक्ष सह भाजपा नेता मिहिर सिंह ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया. मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि नव निर्वाचित भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने विजेता टीम को ट्राफी, 8100 रूपये नगद व उपविजेता टीम को ट्राफी, 4100 नगद प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर मुकुल ओझा, राकेश मधु, जीएस दुबे, दीपक वर्मा, बैजनाथ सिंह, देवीलाल साहू, राज कुमार पांडे, पंकज दुबे, मनीष, पप्पू, मंतोष, उपेंद्र, विजय आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बिट्टू वारियर क्लब बना चैंपियन
30 बोक 135- मुख्य अतिथि के साथ टीम के खिलाड़ीबोकारो. सेक्टर आठ सी स्थित बीआइभी के मैदान में यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित कैलाशपति मिश्र स्मृति कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. खेले गये फाइनल मैच में बिट्टू वारियर क्लब सेक्टर तीन ने पिलगडि़या खटाल सेक्टर आठ की टीम को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement