धनबाद: आसमान में बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं. लेकिन बारिश नहीं हो रही है. लोगों को फुहार से ही संतोष करना पड़ रहा है. लेकिन नाउम्मीद न हों, जल्द बारिश होगी. आइएसएम के मौसम विज्ञानी डॉ गुरदीप सिंह ने यह अनुमान जताया है.
उन्होंने मंगलवार को कहा- बंगाल की खाड़ी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिम विक्षोभ) के आसार बन रहे हैं. ऐसे में बारिश हो सकती हैं.
इसकी एक झलक मंगलवार की शाम को दिखी. जब आसमान में बादलों ने डेरा डाला. लेकिन हल्की फुहार से ही मामला निबट गया. डॉ गुरदीप के अनुसार शाम को हल्की बारिश की वजह से रात में हल्की ठंड का अहसास होगा.