धनबाद: एक जनवरी से डीबीटीएल सेवा शुरू होगी. वैसे ग्राहक जिनका आधार या बैंक एकाउंट शिडिंग हो चुकी है, उन्हें गैस सब्सिडी का लाभ मिलेगा. एक जनवरी से गैस की बुकिंग कराने पर सब्सिडी का 568 रुपया संबंधित लाभुक के खाते में आ जायेगा. इंडेन के एरिया मैनेजर एके पोद्दार ने बताया कि सरकार की नयी व्यवस्था से किसी कंज्यूमर को पॉकेट से अतिरिक्त पैसा नहीं लगेगा.
बुकिंग के साथ ही सब्सिडी का पैसा लाभुक के एकाउंट में भेज दिया जायेगा. एलपीजी की बाजार की कीमत 855 रुपया है, इसमें 568 रुपया सब्सिडी दी जा रही है. एक जनवरी से उपभोक्ताओं को डीबीटीएल का लाभ मिलने लगेगा.
इंडेन का दो और शिडिंग काउंटर
गैस शिडिंग में तेजी लाने के लिए इंडेन कंपनी ने वासेपुर आरामोड़ व बुधनी हटिया भूली में भी काउंटर खोला है. यहां शिडिंग से संबंधित कागजात जमा होंगे. आइओसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कामधेनु पेट्रोल पंप शास्त्री नगर, बालाजी पेट्रोल पंप भूईंफोड़, साव एंड सन पेट्रोल पंप भागा व एसपी पेट्रोल पंप केंदुआ में काउंटर चल रहा है. ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए एक सप्ताह और इसकी तिथि बढ़ा दी गयी है.