धनबाद: स्कूलों के लिए चलने वाले वाहन संचालकों की बैठक रविवार को गोल्फ ग्राउंड में हुई. बैठक में बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ प्रशासन की सख्ती पर भी चर्चा की गयी. स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि सभी अपने वाहनों के कागजात अब साथ लेकर चलेंगे, ताकि गाड़ी बेवजह जब्त न हो.
इसके अलावा गाड़ियों में स्कूल से दिये गये सभी मानक पूरे किये जायें. फस्र्ट एड बॉक्स, ग्रिल व अगिAशामक यंत्र अनिवार्य रूप से लगे हों. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि कुछ कमी पाये जाने पर गाड़ियों को स्कूल में जब्त न करें.
केवल सीजर लिस्ट काट कर छोड़ दिया जाये. बच्चे को स्कूल से घर छोड़ने के बाद हम अपनी गाड़ी खुद थाने में लगा देंगे. स्कूल में अचानक गाड़ी जब्त होने से बच्चे को घर छोड़ना मुश्किल हो जाता है और घर से एक बार बच्चे को लेने के बाद उसकी पूरी जिम्मेवारी ड्राइवर पर आ जाती है. बैठक में यह भी कहा गया कि गाड़ियां दो-तीन सालों में पुरानी हो जाती है. उसके बाद उसे बेचने की नौबत आ जाती है. जब प्राइवेट से कॉमर्शियल में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा तो उस पुरानी गाड़ी को बेचना मुश्किल हो जायेगा और हमें भारी नुकसान होगा. बैठक में रामायण सिंह, सफीक अहमद, राकेश, संजय समेत दर्जनों मौजूद थे.