धनबाद: हाउसिंग कॉलोनी स्थित सावित्री अपार्टमेंट के छठे माले की छत से गिर कर गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे के लगभग शिवानी पांडेय नामक छात्र की मौत हो गयी. वह 14 साल की थी और रांची के एक स्कूल में क्लास नाइन में पढ़ती थी. उसके पिता रवि शंकर पांडेय हजारीबाग में बैंक में अधिकारी हैं. रवि शंकर पांडे के चार बच्चे हैं. शिवानी सबसे बड़ी थी. उसके बाद उसका भाई अंकित कुमार, बहन आरुषि व परी है.
किसका फोन आया था? : शिवानी की मां राखी पांडे ने घटना के बाद पहुंचे पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को उनके घर में फर्नीचर का काम चल रहा था. दिन के 1:30 बजे अचानक शिवानी के मोबाइल फोन पर किसी का फोन आया और वह घर से निकल गयी. उस वक्त वह किचन में काम कर रही थी. कुछ देर बाद गार्ड ने बताया कि शिवानी पीछे गिरी हुई है. लोग उसे उठा कर निकट के अस्पताल ले गये. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राखी पांडे को शक है कि किसी ने उसकी बेटी को फोन कर ऊपर बुलाया और उसके बाद उसे ऊपर से ढकेल दिया. छत के चारों तरफ ऊंची घेराबंदी है. इसलिए कोई गिर नहीं सकता. जबकि वह छलांग न लगाये अथवा कोई उठा कर फेंक न दे.
गार्ड ने सुनी गिरने की आवाज : गार्ड दिलीप प्रसाद ने बताया कि वह चुपचाप बैठा हुआ था कि अचानक कुछ गिरने की आवाज आयी. वह दौड़ कर पीछे गया. वहां पर शिवानी गिरी पड़ी थी. उसके बाद उसने हल्ला किया और सारे लोगों को बुलाया. गार्ड ने तुरंत ही शिवानी को उठाया और एक आदमी को छत पर भेजा, लेकिन उस समय छत पर कोई नहीं मिला और सारे लोग शिवानी को लेकर अस्पताल चले गये.
शिवानी एक माह पहले ही रांची से यहां आयी थी. उसने अपनी मां को बताया था कि रांची के हॉस्टल में खाना सही नहीं मिलता है इस लिए वह धनबाद आयी है. कुछ दिनों के बाद राखी अपनी बड़ी बेटी शिवानी को यहीं के स्कूल में एडमिशन कराने वाली थी.