धनबादः संत अंथोनी स्कूल में 11वीं की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को हिंदी की परीक्षा में 145 प्रश्न पत्र घट जाने पर परीक्षार्थियों ने जम कर हंगामा मचाया. यहां एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की कला की छात्राओं का सेंटर है.
प्रश्न पत्र घटने की सूचना केंद्र ने कॉलेज को तुरंत दी, लेकिन कॉलेज ने कुछ नहीं किया. सूचना के 20 मिनट बाद भी प्रश्न पत्र नहीं पहुंचा तो अंतत: वैकल्पिक व्यवस्था कर परीक्षा शुरू करायी गयी.
कैसे हुई परीक्षा: प्रश्न पत्र घटने परचार परीक्षार्थियों पर एक प्रश्न पत्र देकर काम चलाया गया. मौका का फायदा उठा कर परीक्षार्थियों ने एक दूसरे की नकल कर परीक्षा दी.