17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का लिया जायजा

धनबाद. रांची से आये अधीक्षण अभियंता मुकुल गोरवरे ने रविवार को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ मिश्रित भवन स्थित जीएम कार्यालय में बैठक की और ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की अद्यतन जानकारी ली. यहां के अधिकारियों ने बताया कि काम सुचारु रूप से चल रहा है. बीच में सामग्री नहीं रहने के कारण काम में […]

धनबाद. रांची से आये अधीक्षण अभियंता मुकुल गोरवरे ने रविवार को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ मिश्रित भवन स्थित जीएम कार्यालय में बैठक की और ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की अद्यतन जानकारी ली. यहां के अधिकारियों ने बताया कि काम सुचारु रूप से चल रहा है. बीच में सामग्री नहीं रहने के कारण काम में शिथिलता आ गयी थी लेकिन बाद में काम होना शुरू हो गया. बताया गया कि कई गांवों में बिजली पहुंच गयी है और बाकी के के गांव में भी मार्च, 2015 तक बिजली मिलने लगेगी. बैठक में महाप्रबंधक धनेश झा, धनबाद के अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो, चास के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, इइ( स्थापना) मो असगर अली अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के बाद श्री गोरवरे ने स्टोर का मुआयना किया. उसके बाद जहां विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है, उसका निरीक्षण भी किया. मतगणना वाले क्षेत्र में आज शाम से नहीं होगी कटौती : डीवीसी सूत्रों ने बताया कि जिन क्षेत्रों में 23 दिसंबर को मतगणना है वहां एक दिन पहले की शाम से ही बिजली की कटौती नहीं की जायेगी. इधर डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि 23 दिसंबर को पूरे शहर में निर्बाध बिजली दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें