धनबाद: सोमवार को नयी दिल्ली में कोल स्टैंडिंग कमेटी ने कोयला के मूल्य पर चर्चा की. बैठक में सांसद पीएन सिंह, बीसीसीएल सीएमडी टीके लाहिड़ी समेत अन्य कोल कंपनियों के सीएमडी ने हिस्सा लिया. बैठक कोयला उत्पादन व डिस्पैच का ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया.
कोल सचिव एसके श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में कोयला के मूल्य निर्धारण के लिए गठित ऑथोरिटी के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. पावर व स्टील सेक्टर को कोयले की सुचारु आपूर्ति पर चर्चा हुई. कोयले के मूल्य को लेकर पूलिंग प्राइस मेकानिज्म पर भी चर्चा हुई.
सीएमडी मीट : सीएमडी के दौरान कोल कंपनियों को टारगेट हासिल करने की नसीहत दी गयी है. बैठक में कोल कंपनियों से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोयला की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्पादन पर विशेष तौर पर फोकस करें. विशेष तौर पर कोकिंग कोयले के महत्व को देखते हुए बीसीसीएल की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. बीसीसीएल सीएमडी ने कंपनी के प्रोडक्शन व डिस्पैच का ब्योरा पेश किया. उन्होंने बताया- बीआइएफआर से बाहर निकलने के बाद कंपनी का ग्रोथ बेहतर है. कंपनी लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. डिस्पैच भी बढ़ा है.