धनबाद: स्टेशन रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय वन वर्ष 2011 में ही नये भवन में शिफ्ट होना था. दो वर्ष बीतने को आये लेकिन ऐसा हो नहीं सका. सड़क किनारे स्थित इस स्कूल की चहारदीवारी टूट गयी है और इसके भवन भी असुरक्षित हैं. इस विलंब का कारण भी सरकारी कामकाज की वही ‘विशिष्ट शैली’ है, जिस कारण आम और खास परेशान रहता है.
स्कूल के प्राचार्य एससी मीणा का कहना है कि कोई कार्य यहां से नहीं हुआ, इसलिए वह कुछ भी नहीं कह सकते. हमें जैसे ही नया भवन हैंड ओवर कर दिया जायेगा, स्कूल शिफ्ट हो जायेगा. वहीं नये विद्यालय भवन का निर्माण करने वाली एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी के अनुसार अभी तक पूरा पेमेंट नहीं हुआ है. बिजली से संबंधित कुछ कार्य भी बचा है. इसलिए भवन हैंड ओवर नहीं किया जा सकता.
नहीं हो रहा एडमिशन : वर्तमान शैक्षणिक सत्र में यहां अबतक कोई नया एडमिशन नहीं हो पाया है. क्योंकि स्कूल को सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं मिला है. जबकि स्कूल संचालन के लिए यह जरूरी है. स्कूल प्रबंधन के अनुसार पहली कक्षा में नये एडमिशन के लिए प्रयास चल रहे हैं. एडमिशन केवल केवी के स्टूडेंट्स का केवल 11वीं कक्षा में लिया जा रहा है.