धनबाद : लूटपाट के एक मामले में पूछताछ के लिए धनबाद जिले के एक थाने में बुलाए गए एक व्यक्ति ने आज कथित तौर पर परिसर के भीतर आत्महत्या कर ली.
पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बादल चंद्र डे ने निरसा प्रखंड में थाने के शौचालय की सीलिंग से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मैथ्यू ने बताया कि डे इस्पात कंपनी का चालक था और उसे तीन जुलाई को 24.5 लाख रुपये की लूटपाट के सिलसिले में पूछताछ के लिए थाने में लाया गया था.