18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस माह 25.22लाख प्रोडक्शन 40.47लाख टन डिस्पैच टारगेट

धनबाद : बीसीसीएल ने जुलाई माह का प्रोडक्शन व डिस्पैच टारगेट तय कर दिया है. शनिवार को कोयला भवन में हुई को-ऑर्डिनेशन मीटिंग में इस पर मुहर लगा दी गयी. सीएमडी टीके लाहिड़ी ने अधिकारियों को कई टिप्स भी दिये. कंपनी के लिए 25.22 लाख प्रोडक्शन व 40.47 लाख टन डिस्पैच का टारगेट निर्धारित किया […]

धनबाद : बीसीसीएल ने जुलाई माह का प्रोडक्शन व डिस्पैच टारगेट तय कर दिया है. शनिवार को कोयला भवन में हुई को-ऑर्डिनेशन मीटिंग में इस पर मुहर लगा दी गयी. सीएमडी टीके लाहिड़ी ने अधिकारियों को कई टिप्स भी दिये.

कंपनी के लिए 25.22 लाख प्रोडक्शन व 40.47 लाख टन डिस्पैच का टारगेट निर्धारित किया गया है. ओबी के लिए 82.50 लाख टन का लक्ष्य दिया गया है.

मदद के लिए पीठ थपथपायी : सीएमडी ने उत्तराखंड आपदा में 27 करोड़ की मदद के लिए बीसीसीएलकर्मियों की पीठ थपथपायी. उन्होंने कहा- कंपनी पहले भी ऐसी पहल करती रही है. आगे भी इसे जारी रखेंगे. देश में प्राकृतिक आपदा को लेकर कंपनी हमेशा से संवेदनशील रही है.

बारिश तेज होगी, चौकस रहें : सीएमडी ने अधिकारियों को कहा बारिश तेज होने के आसार हैं. इसलिए चौकस रहें. संवेदनशील खदानों पर विशेष नजर रखी जाये. पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम किये जायें. आपात स्थिति से निबटने के लिए कंट्रोल रूम हमेशा अलर्ट रखा जाये. रेस्क्यू व सेफ्टी इंतजाम की भी समीक्षा की गयी.

1000 करोड़ का कैपिटल बजट : कंपनी ने 2013-14 में 1000 करोड़ का कैपिटल बजट निर्धारित किया है. इसके खर्च में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं. कॉलोनियों की मरम्मत पर भी बैठक में चर्चा हुई. अब तक 600 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है. इसके अलावा डिस्पैच क्वालिटी में भी सुधार के निर्देश दिये गये हैं.

ट्रेनिंग भी देगी कंपनी : कंपनी ने अधिकारियों व क र्मियों के स्कील डेवलपमेंट पर भी विशेष फोकस का निर्णय लिया गया है. उनकी ट्रेनिंग की भी योजना है. मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) इसका खाका तैयार करेगा.

कौन-कौन मौजूद थे : डीटी डीसी झा, अशोक सरकार, डीएफ अमिताभ साहा, सीजीएम पीएस मिश्र, एके सिंह, चीफ पीआरओ आरआर प्रसाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें