धनबाद: बिरसा मुंडा पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 18 लाख का बजट पास हुआ है. अक्तूबर तक काम पूरा करना है.
कोलकाता की कंपनी वंडर वर्ल्ड को टेंडर मिला है. पार्क के मुख्य द्वार पर स्वागत की मुद्रा में डेढ़ लाख का हाथी लगेगा. 15 लाख का झूला लगाया जायेगा. रिलेक्स जोन में रिक्लाइनर(प्लास्टिक बेंच) व केनोपी लगाये जायेंगे.
बच्चों के मनोरंजन के लिए टीवी शो कैरेक्टर छोटा भीम व मोटा कालिया भी होंगे. एलडीएम राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बिरसा मुंडा पार्क के अध्यक्ष डीसी प्रशांत कुमार के निर्देश पर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. वंडर वर्ल्ड को 75 हजार एडवांस दिया जा चुका है.