21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुआ विस : लहंगिया गांव के लोगों ने किया वोट बहिष्कार

चित्र परिचय: 22 – नारा लगा वोट का बहिष्कार करते ग्रामीणजमुआ. धोथो पंचायत के लहंगिया गांव के ग्रामीणों ने सड़क सहित गांव में व्याप्त समस्याओं के विरोध में वोट का बहिष्कार किया. उप्रावि लहंगिया के बूथ नं 227 में उक्त गांव के 533 मतदाताओं को मतदान करना था. समय पर पोलिंग पार्टी भी पहुंच चुकी […]

चित्र परिचय: 22 – नारा लगा वोट का बहिष्कार करते ग्रामीणजमुआ. धोथो पंचायत के लहंगिया गांव के ग्रामीणों ने सड़क सहित गांव में व्याप्त समस्याओं के विरोध में वोट का बहिष्कार किया. उप्रावि लहंगिया के बूथ नं 227 में उक्त गांव के 533 मतदाताओं को मतदान करना था. समय पर पोलिंग पार्टी भी पहुंच चुकी थी. बहिष्कार की सूचना पर लगभग 10.30 बजे बीडीओ सह एआरओ तेज कुमार हास्सा भी उक्त बूथ पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया. साथ ही उच्च पदाधिकारियों से मोबाइल पर उनकी बात भी करायी लेकिन जनसमस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी. स्थानीय मुखिया मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि धुरैता मोड़ से पतैया नदी तक सात किमी सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होना था लेकिन सड़क निर्माण का कार्य कारूडीह तक ही कराया जा रहा है. पंसस कुद्दूस अंसारी ने बताया कि लहंगिया गांव तीन तरफ से नदियों से घिरा है. चौथे तरफ भी निकासी का रास्ता नहीं रहने से हम टापू में घिरे महसूस करते हैं. ग्रामीण मंजूर अंसारी, उप मुखिया मुश्ताक अंसारी, अर्जुन विश्वकर्मा, हबीब अंसारी, शमसुल अंसारी, नबी अंसारी, बशीर अंसारी, थानू यादव, भुपाली मंडल आदि ने गांव से आंगनबाड़ी का स्थानांतरण, सिंचाई की व्यवस्था नहीं, चौपट शिक्षा व्यवस्था आदि कई परेशानियों पर आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने कहा कि जब चुनाव प्रचार में भी प्रत्याशी लहंगिया नहीं पहुंचे तो जीतने के बाद यहां समस्या दूर करने क्या आयेंगे?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें